उत्तरप्रदेश : कंपनी के साथ की लाखों रुपये के सामान की हेराफेरी, पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार, 11 मोबाइल बरामद

By: Ankur Wed, 28 Oct 2020 9:15:07

उत्तरप्रदेश : कंपनी के साथ की लाखों रुपये के सामान की हेराफेरी, पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार, 11 मोबाइल बरामद

ऑनलाइन के इस जमाने में ग्राहक कंपनी पर भरोसा करता है कि उसे अपना सामान सही मिलेगा और कंपनी भी इसके लिए हर संभव प्रयास करती हैं। लेकिन बीच में कुछ आपराधिक तत्व अपनी गलत मंशाओं के चलते सामान की हेराफेरी करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में जहां ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के ग्राहकों तक सामान पहुंचाने की गलत सूचना देकर उस सामान को बेच देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से 11 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आरोप है कि कंपनी के इन वेंडरों ने लाखों रुपये के सामान की हेराफेरी की है।

पटहेरवा पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बुधवार को लबनिया चौराहे के पास से एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के वेंडर दिनेश प्रसाद निवासी बलियवा थाना पटहेरवा, विवेक कुमार सिंह निवासी लबनिया थाना पटहेरवा व विकास चौरसिया निवासी गुरवलिया थाना तुर्कपट्टी को पकड़ा।

इनके कब्जे से आईफोन सहित 11 मोबाइल फोन मिला। एसओ पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी वेंडर ऑनलाइन कंपनी से बुक हुए सामान की डिलीवरी ग्राहकों को न करके अन्य व्यक्तियों को बेचकर रकम आपस में बांट लेते थे। कंपनी के पोर्टल पर सामान की डिलीवरी संबंधित ग्राहकों को ही प्रदर्शित करते थे। मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ पटहेरवा के अलावा साइबर सेल के प्रभारी मृत्युंजय सिंह, एसआई गिरधारी यादव, राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल विजय कुमार चौधरी, अनिल कुमार, श्रवण कुमार यादव, अखिलेश्वर सिंह, दिनेश यादव व बिन्दू यादव आदि शामिल थे।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : थाने से थोड़ी ही दूरी पर मारी गई व्यापारी के पुत्र को चार गोलियां, हालत स्थिर, छानबीन जारी

# आगरा : पति ने की फावड़े से पत्नी की हत्या, खुद बेटी ने खोला इसका राज

# संपत्ति के लालच में बेटे ने ही रची पिता के हत्या की साजिश, नशीला पदार्थ पिलाकर रेत दी गर्दन

# पंजाब : रावण की जगह राम का पुतला जलाने पर चार गिरफ्तार, वीडियो किया था वायरल

# शर्मनाक वारदात : 150 रुपये के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, भीख मांगकर किए थे इकट्ठे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com